राजद नेताओं ने रहमतों और बरकतों का महीना रमज़ान की मुबारकबाद दी

पटना 1 मार्च , 2025,राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री श्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पुर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह, श्री जयप्रकाश नारायण यादव,राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव,राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, सैयद फैसल अली, श्री बिनु यादव,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री सुनील कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह,
डॉ तनवीर हसन, पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी, सुरेश पासवान, शिवचंद्र राम,प्रदेश के प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष मो कामरान, विधान पार्षद मो कारी शोहैब,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित अन्य नेताओं ने रहमतों और बरकतों के महीना रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए कहा कि इस महीने में मुस्लिम भाई रोज़ा, नमाज़, कुरान शरीफ की तिलावत के साथ-साथ, तरावीह (विशेषनमाज़ )अदा करते हैं।नेताओं ने मुस्लिम भाइयों से इबादत में मुल्क और सुबा बिहार की तरक्की और भाईचारगी और मजबूत हो, इसके लिए दुआ की अपील की है।