फतेहपुर प्रखंड के तीन पंचायत आवास सहायक हुए बर्खास्त :- निदेशक डीआरडीए

WhatsApp Image 2025-03-01 at 6.43.10 PM

मनोज कुमार ।

गया, 01 मार्च 2025, कार्य मे लापरवाही, लाभुकों के चयन में अनियमितता, एक ही परिवार को दोबारा लाभ देने एवं अन्य शिथिलता बरतने के आरोप में उप विकास आयुक्त गया ने फतेहपुर प्रखंड में पूर्व में पदस्थापित आवास सहायकों को नियोजन से बर्खास्त कर दिया है।

जिनमे राजेश कुमार तत्कालीन आवास सहायक फतेहपुर वर्तमान पदस्थापना टिकारी।प्रभात कुमार तत्कालीन आवास सहायक फतेहपुर वर्तमान प्रतिस्थापन शेरघाटी तथा उदय कुमार तत्कालीन आवास सहायक फतेहपुर वर्तमान प्रतिस्थापन डोभी शामिल है।

You may have missed