12 साल बाद फिर हाई टेंशन तार के चपटे में आया राकेश, जख्मी

WhatsApp Image 2025-07-07 at 4.51.43 PM

चंद्रमोहन चौधरी .

बिक्रमगंज.बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर में सोमवार की सुबह राकेश कुमार उर्फ रांगा पिता मोहन सिंह धारा प्रावहित हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया। जिससे वह बूरी तरह से झूलस गया। परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए बिक्रमगंज शहर के करूणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि 12 वर्ष पूर्व वह उसी स्थान पर उसी तार के चपेट में आया था।

जिससे जख्मी हो गया था। वहीं दर्दनाक हादसा, शिवपुर के राकेश की ज़िन्दगी में दोहराया गया। वर्तमान में राकेश करुणा हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जहां डॉ. कामेंद्र सिंह की देखरेख में इलाज चल रहा है। चिकित्सक के अनुसार इस बार हादसा इतना गंभीर है कि उनका दाहिना हाथ काटना पड़ेगा। पैर में भी कोई मूवमेंट नहीं है, जिससे उनकी हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है। इस घटना के बाद प्रशासन और बिजली विभाग की लापरवाही पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। क्या एक ही व्यक्ति को दो बार ऐसी भयावह दुर्घटना का शिकार होना नियति है या व्यवस्था की विफलता ?

You may have missed