कांटी के माटी पैदा लिया इंसान हूं, इसलिये जनता के दुःख- दर्द को समझकर उनके समस्यायों का करवाते है निदान : अजीत कुमार

WhatsApp Image 2025-07-07 at 4.25.13 PM

मुजफ्फरपुर 7 जुलाई।कांटी के माटी मे पैदा लिया इंसान ही स्थानीय जनता के दुःख- दर्द को समझ सकता है। बीते 10 वर्षों में कांटी विधानसभा क्षेत्र के जनता के वोट चुने गए विधायक सिर्फ अपने मतलब के कार्य को साधने में लगें रहे , उन्हें जनता के कार्य व विकास से कोई मतलब नहीं रहा।उक्त बातें कांटी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 6 के महादलित बस्ती, साइन छपरा देवानंद पासवान टोला, असनगर दलित बस्ती, पानापुर लोहार टोला, लसगरिपुर रविदास बस्ती में सोमवार को आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने उपस्थित लोगों से कहा। इस अवसर पर श्री कुमार का स्थानीय पार्षद इनरदेवराम उर्फ पप्पू राम, विजय राम, पूर्व पार्षद राजकुमारी देवी समेत कई गणमान्य लोगों ने फूलमाला व अंग वस्त्र से सम्मानित किया। मौके पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने उपस्थिति अति उत्साहित महिलाएं , पुरुष व युवाओं वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय आपका होगा। लेकिन इसके लिए आपको जिम्मेदार जनप्रतिनिधि चुनना होगा । उन्होंने कहा कि पांच वर्ष तक गायब रहने वाले नेता फिर इस बार आपसे मिलकर लोक लुभावने वादे करेगें , लेकिन वैसे लोगों से आपको पूरी तरह सावधान रहना पड़ेगा। श्री कुमार ने कहा कि वे पिछले दो बार से चुनाव हारने के बाद भी कांटी – मड़वन के लोगों के बीच बने रहें एवं एवं लोगों के सुख-दुख में शरीर होकर न केवल उन्हें व्यक्तिगत स्तर पर मदद किया बल्कि सामाजिक समस्याओं का भी लड़कर निदान कराया। उन्होंने कहा कि मेरे इस अभियान में कांटी के हर समाज के लोगों का सहयोग मिला है, हम इसके लिए कांटी क्षेत्र के लोगों का आजीवन आभारी रहेंगे ।

जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अपने कई समस्या से श्री कुमार को अवगत कराया जिस पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर निष्पादन भी कराया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार का स्थानीय पार्षद इनरदेव राम उर्फ पप्पू राम ने अपने वार्ड 6 में ही विवाह भवन समेत अन्य विकास कार्य नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा से पहल कर करवाने की अनुरोध किया, जिस पर श्री कुमार ने विभागीय मंत्री से मिलकर इस कार्य को शीघ्र करने का आश्वासन दिया। वहीं, उपस्थित महिलाएं, पुरुष व युवाओं ने श्री कुमार को आश्वस्त किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में अपना- अपना समर्थन आपको ही देंगे एवं सभी ने अपना-अपना हाथ उठाकर इसका संकल्प भी लिया।
इस जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में मुखिया इंद्र मोहन झा, हरिश्चंद्र राम,चंचल गोस्वामी, अरविंद सिंह उर्फ चुनचुन , अशोक कुशवाहा, संजीव पटेल, पुतुल पासवान, छठू पासवान, अरविंद पासवान, सुरेंद्र पासवान, पूर्व मुखिया तारकेश्वर राम, राम नरेश सिंह, अमन कुमार, मुन्ना ओझा , चंदेश्वर महतो ,सूरज सहनी, अशोक महतो , विनोद पटेल, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, डॉक्टर शंभू ठाकुर, विनोद ठाकुर, प्रवीण कुमार सिंह , उदय राम, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र पासवान, नगर पार्षद विजय राम, पार्षद प्रतिनिधि सोमू गुप्ता, विनय झा, विनोद सहनी, शंकर महतो समेत रामदेव प्रसाद, रामनरेश प्रसाद, शत्रुघन भगत, भरत प्रसाद गुप्ता, गणेश राम, रामनाथ प्रसाद, प्रोफेसर अशोक गुप्ता, दीपक कुमार उर्फ टुन्ना, राधेश्याम गुप्ता, रामाशीष राम, भोलाराम, मुन्ना पंडित, नंदलाल साह, अमित कुमार उर्फ पप्पू, विशाल कुमार, प्रभाकर उर्फ हेमू, मुन्नी देवी, कृष्णा देवी, रंजू देवी , गीता देवी समेत उन लोगों ने जन संवाद कार्यक्रम में अपनी महती भूमिका निभाया।

You may have missed