शब्दवीणा संगीत संध्या ‘सरगम’ में बाल कलाकार शिवांश शेखर ने उत्कृष्ट शास्त्रीय गायन कर कला का किया प्रदर्शन

विश्वनाथ आनंद .
गया जी( बिहार)-राष्ट्रीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘शब्दवीणा’ द्वारा हर शुक्रवार आयोजित होने वाली साप्ताहिक संगीत संध्या ‘सरगम’ में युवाओं को अपनी संगीत कला को प्रदर्शित करने व निखारने हेतु एक गौरवपूर्ण राष्ट्रीय मंच प्राप्त हो रहा है। कार्यक्रम को श्रोताओं से काफी सराहना मिल रही है। शब्दवीणा की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि गत शुक्रवार शब्दवीणा के संगीत कला मंच एवं जहानाबाद जिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शब्दवीणा संगीत संध्या ‘सरगम’ में बाल कलाकार शिवांश शेखर ने हारमोनियम पर तबले की संगत के साथ शास्त्रीय गायन की विभिन्न विधाओं में शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शब्दवीणा केन्द्रीय पेज से किया गया।
नन्हे शिवांश ने विभिन्न रागों में छोटा ख्याल, बड़ा ख्याल, गीत एवं भजन गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। राग पटदीप पर आधारित छोटा ख्याल “छाँडो, छाँड़ो बइयाँ कन्हइया”, राग आसावरी का छोटा ख्याल “अंखियां लागी रहति निशदिन प्यारे तिहारी, राग मालकोश पर आधारित छोटा ख्याल “कोयलिया बोले अमवाँ की डार पर”, भजन “सजा दो घर को गुलशन-सा अवध में राम आये हैं” एवं “जीवन के इस कठिन डगर में कब हो जाए शाम रे” की मनमोहक प्रस्तुति देकर शब्दवीणा केन्द्रीय पेज से जुड़े पुरुषोत्तम तिवारी, वंदना चौधरी, पी के मोहन, डॉ रवि प्रकाश, महावीर सिंह वीर, सीमा सिन्हा, सुबोध कुमार झा, ललित शंकर, दीपक कुमार, अनिल कुमार, रूबी कुमारी, हिमांशु शेखर, आर. के निगम, सरोज कुमार, जैनेन्द्र कुमार मालवीय, महेश मिश्र मधुकर, फतेहपाल सिंह सारंग, सुनील कुमार उपाध्याय आदि दर्शकों व श्रोताओं से खूब वाहवाहियाँ पायीं। शिवांश ने श्री शिव की आराधना में रुद्राष्टकम् पाठ भी किया।
डॉ रश्मि ने बताया शिवांश की उम्र महज सात वर्ष है और वे शब्दवीणा जहानाबाद जिला संरक्षक वरिष्ठ कवि दीपक कुमार के पौत्र हैं। वर्तमान में वे डीएवी स्कूल, जहानाबाद में अध्ययनरत हैं। शब्दवीणा संगीत संध्या सरगम में शुभांगी सिंह, चाँदनी बसोया, वैष्णवी श्रीवास्तव, खुशी कुमारी जैसे प्रतिभाशाली बाल तथा युवा कलाकार गायन में प्रस्तुति देकर दर्शकों से उत्साहवर्द्धन पा रहे हैं। शब्दवीणा के राष्ट्रीय परामर्शदाता पुरुषोत्तम तिवारी ने कहा कि शब्दवीणा द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रम सुंदर, सुनियोजित, स्तरीय एवं सदैव ही बेहतर होंगे। शब्दवीणा द्वारा देश भर में साहित्य, संगीत, कला एवं भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों का संयोजन अनवरत रूप से किया जाता रहेगा।