पीएनबी द्वारा कृषि प्रसार कार्यक्रम का आयोजन, जीविका दीदियों को ऋण एवं सम्मान

WhatsApp Image 2025-03-01 at 6.23.08 PM

मनोज कुमार ।

गया, 01 मार्च 2025: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा कृषि संपर्क कार्यक्रम का आयोजन आज रेडक्रॉस, गया में किया गया। इस अवसर पर प्रधान कार्यालय से पधारे मुख्य महाप्रबंधक श्री हेमंत वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में गया जिला परियोजना प्रबंधक श्री आचार्य मम्मट, जहानाबाद जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती अनिता कुमारी**, गया एवं जहानाबाद के प्रबंधक सूक्ष्म वित्त, गया जिले के सभी प्रखंड प्रबंधक (बीपीएम) एवं सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदियां व कृषक उद्यमी उपस्थित रहे।पीएनबी द्वारा 17 फरवरी से 01 मार्च 2025 तक कृषि संपर्क कार्यक्रम चलाया गया, जिसके तहत स्वयं सहायता समूह एवं लखपति दीदी के लिए 70 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें 71 करोड़ की लीड का सृजन हुआ। इसी प्रकार **एआईएएफ एवं पीएमएफएमई योजनाओं के लिए 6 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध 56 करोड़ की लीड सृजित की गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री हेमंत वर्मा द्वारा लाभार्थियों को डमी चेक एवं ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, गया एवं जहानाबाद जिला जीविका कार्यालयों के प्रमुखों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में यह संकल्प लिया गया कि भविष्य में भी जीविका दीदियों एवं लखपति दीदियों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।मुख्य अतिथि ने पीएनबी आरसेटी गया से प्रशिक्षण प्राप्त कर पीएनबी/जीविका से ऋण लेकर स्वरोजगार स्थापित करने वाली दीदियों के स्व-निर्मित उत्पादों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और उनकी सराहना की। उन्होंने इन सफल उद्यमी दीदियों को बैंक की ओर से और अधिक सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।