पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में धूमधाम से मना निपुण दिवस

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में निपुण भारत मिशन के आरम्भ के चौथे वर्षगांठ पर निपुण दिवस का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के हैसियत से पधारे विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र व प्रमुख ऑटो व्यवसायी अभिषेक रंजन एवं प्राचार्य ने संयुक्त रूप से कक्षा एक दो एवं तीन के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उपहार एवं “मै निपुण हूँ” का बैज प्रदान कर सम्मानित किये।इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल उदय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में पांच जुलाई 2021को वर्ग एक दो एवं तीन के छात्र छात्राओं को बुनियादी साक्षरता एवं सरल गणितीय संगणना का ज्ञान वर्ग के अनुरूप मुहैया कराने हेतु निपुण भारत मिशन का शुभारंभ किया गया था। आज मिशन चार वर्ष पूरे हो गए हैं
और नतीजे काफी बेहतर सामने आए हैं। बच्चे भाषा सिख कर अपने विचारों को सुंदरता से व्यक्त कर रहे हैं और गणितीय ज्ञान उन्हें निर्णय सोच समझकर लेने में सशक्त कर रहा है। मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित अभिषेक ऑटो के चेयरमैन अभिषेक रंजन ने कहा कि आज सरकारी स्कूल के बच्चे निपुण बन रहे हैं।वह गृह कार्य कर रहे हैं, स्वच्छता के प्रति आग्रही दिख रहे हैं, चीजों को आंखों से नहीं वैज्ञानिक नजरिए से देख रहे हैं, अपनी मातृभाषा में सीखने की क्षमता में आशातीत रूप से समृद्ध हो रहे हैं। वह बच्चों को पुरस्कृत किए एवं इनके वर्ग शिक्षकों नैयर शाहीन, तबस्सुम एवं मीना कुमारी को भी निपुण दिवस की शुभकामनाएं प्रदान किया.