शारीरिक दक्षता प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

WhatsApp Image 2025-07-06 at 4.22.02 PM

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिहार पर्यावरण संरक्षण अभियान और युवा पर्यावरण संरक्षण क्लब के संयुक्त प्रयास से स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाने के उद्देश्य से +2 उच्च विद्यालय अमरथा के खेल मैदान में एक दिवसीय शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन चंदन फिजिकल अकादमी के सहयोग किया गया जिसमें पुरुष व महिला वर्ग के युवाओं को आने वाली सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में शारीरिक दक्षता परीक्षा से संबंधित गतिविधि जैसे दौड़, लम्बी कुद, उच्ची कुद और गोला फेक कराया गया। प्रतियोगिता के अंत में सभी सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। मौके पे उपस्थित बिहार पर्यावरण संरक्षण अभियान के जिला समन्वयक सह युवा पर्यावरण संरक्षण क्लब गोडारी के अध्यक्ष शिवम कुमार ने बताया कि हम इस क्षेत्र में लगातार जागरूकता कार्यक्रम व अन्य गतिविधियों का आयोजन कर रहे जिससे यहां के स्थानीय समुदाय व युवा

अपनी पर्यावरण संबंधी भागीदारी को सुश्चित करे, आज हमने अमरथा खेल मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन किया जिससे यहां के युवाओं का उत्साह वर्धन हो जिससे वे आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्र में अपना योगदान देकर देश सेवा करे। मौके पे उपस्थित प्रखण्ड काराकाट व राजपुर के लगभग सभी गांवों से प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें पुरुष वर्ग, महिला वर्ग के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमशः अंकित कुमार, छोटू कुमार, टपु टॉपर, प्रीति कुमारी, सिमी कुमारी, अंजू कुमारी तथा मुख्य अतिथि के रूप में अमरथा पंचायत पैक्स अध्यक्ष लाल मोहर सिंह, भावी जिला परिषद, प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह, भावी मुखिया प्रत्याशी मनोज कुमार यादव, पंचायत समिति राजमुख कुमार, सरपंच परशुराम सिंह तथा सके ग्लोबल अकादमी के निर्देशक राजीव कुमार उपस्थित रहे।