स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की जयंती पर हाजीपुर स्टेशन परिसर में गरीबों के बीच खाद्य सामग्री बाटी गई

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के बिहार प्रदेश कार्यालय में दलित सेना और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मभूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की 79वां जयंती समारोह पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर अपने लोकप्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने प्रेस को बताया कि वहीं इस अवसर पर उनकी कर्मभूमि हाजीपुर में गरीबों-वंचितों की सशक्त आवाज, समतामूलक समाज के निर्माण के लिए आजीवन संघर्षरत रहे लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित स्व० रामविलास पासवान जी की आदमकद प्रतिमा पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान ने उन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
आज का दिन लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यकर्ताओं के लिए एक त्योहार की तरह रहा है, आज का दिन पार्टी के हर एक नेता और हर एक कार्यकर्ता के लिए संकल्प दिवस भी है कि सामाजिक न्याय को लेकर, बिहार को विकसित राज्य बनाने को लेकर, समाज के वंचित वर्ग को मुख्य धारा के साथ जोड़ने को लेकर उनके विचारों को हम कैसे जमीन पर उतार सकते हैं।
पटना से हाजीपुर आने के क्रम में वैशाली के पूर्व सांसद रामकिशोर सिंह ने अपने सैंकड़ो समर्थको के साथ पान हाट, चौरसिया चौक, पासवान चौक पर कार्यकर्ताओं ने फूल- मलाओं के साथ अपने नेता चिराग पासवान का भव्य स्वागत किया।इस जयंती समारोह के मौके पर गायिका रेनू भारती एवं स्थानीय गायक सुजीत पासवान के गायन से केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान भावुक हो गए। इस जयंती समारोह में लोक जनशक्ति पार्टी वैशाली के द्वारा दस किवंटल लड्डू महाप्रसाद के रूप में वितरण किया गया।
वही हाजीपुर स्टेशन परिसर में गरीबों के बीच खाद्य सामग्री बाटी गई।
इस जयंती समारोह में पटना में पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष विलास पांडे वेद प्रकाश मंत्री डॉ अजय समय साइकिल कार्यकर्ता मौजूद थे वहीं हाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पार्टी के बिहार प्रभारी व पूर्व सांसद रामाकिशोर सिंह, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, लालगंज विधायक संजय सिंह, पातेपुर विधायक लखिन्दर पासवान, पूर्व विधायक राजकुमार साह, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, जिला प्रभारी अशरफ अंसारी, मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट, वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार सिंह, संजय सिंह, सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा पूर्वक माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।