परैया में मुहर्रम पर्व को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

परैया : प्रखण्ड में, 5 जुलाई 2025 – मुहर्रम पर्व को लेकर परैया में शनिवार को शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च में स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और पुलिस बल के जवान शामिल थे।यह फ्लैग मार्च परैया बाजार के विभिन्न संवेदनशील इलाकों से गुजरा, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करना और किसी भी प्रकार की अफवाहों या असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना था।
प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वे मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें और किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें थाना अध्यक्ष सर्वनारायण ने बताया की जुलूस के दरमियान किसी प्रकार का लापरवाही नहीं वर्ती जाएगी फ्लैग के दौरान परैया एस. आई देवराज कुमार रजक, सुरेन्द्र प्रसाद, रामबाबू पासवान, प्रशांत कुमार, महिला एस. आई अंजली कुमारी, ए. एस, आई बसंत कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार तिवारी मौजूद थे/