पुलिस पर हमले में बालू तस्कर गिरफ्तार, गया जेल

चंद्रमोहन चौधरी.
काराकाट पुलिस पर हमला के मामले में एक बालू तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बिहार के भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र से रंजीत कुमार, जिसे आदित्य कुमार के नाम से भी जाना जाता है, को पकड़ा गया है। यह गिरफ्तारी उस घटना को लेकर हुई जब पुलिस ने अवैध बालू पकड़े जाने के बाद अभियुक्त पर कार्रवाई की। 25 मई 2024 को, पिपरा गांव के पास, रंजीत ने पुलिस पर हमला कर के उनका हथियार छीनने की कोशिश की थी।
इस हमले में एक महिला कांस्टेबल के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला भी दर्ज किया गया था। पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर रंजीत को बिहटा गांव से गिरफ्तार किया। यह जानकारी काराकाट थाना के थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने दी। गिरफ्तार अभियुक्त पर पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। इमादपुर थाना में वर्ष 2021 में आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया था। इस गिरफ्तारी से यह स्पष्ट होता है कि कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस सख्त कदम उठाने को तैयार है।