गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी का पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने अपने समर्थकों के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया

संवाददाता ।
गुरुवार को मुजफ्फरपुर पधारे गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी का पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने अपने समर्थकों के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया। इस मौके पर श्री कुमार ने राज्य मंत्री को पुष्पगुछ एवं अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया। श्री राय का स्वागत करने वालों में मुखिया इंद्र मोहन झा ,
रणधीर कुमार सिंह ,मोहम्मद शमीम, मंकू पाठक, अनिल पंडित ,अरविंद कुमार सिंह, नीरज साह, राजकुमार साह, जय किशन कुमार चौहान, आदि प्रमुख थे।अजीत जी पिछले लंबे समय से कांटी विधानसभा सहित मुजफ्फरपुर की राजनीति में सक्रियता दिखाते हुये आम और खास से मिलकर एनडीए सरकार की उपलब्धियों को बता रहे हैं।