जन संवाद कार्यक्रम में बोले अजीत –एनडीए सरकार गरीबों के उत्थान व सम्मान के लिए प्रतिबद्ध

संवाददाता ।
पूर्व मंत्री ने कांटी के विष्णुपुर महानंद , बहुआरा, खजूरी, मानिकपुर , मनोरथा जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों के समस्या से हुए रूबरू।राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार गुरुवार को कांटी क्षेत्र के कई गांवों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के समस्या से रूबरू हुए। क्षेत्र के विष्णुपुर महानंद पासवान टोला, बहुआरा हजाम टोला, खजूरी दास टोला एवं मनोरथा सहनी टोला में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर श्री कुमार के समक्ष सामाजिक व व्यक्तिगत समस्याओं को रखा। लोगों ने पूर्व मंत्री से प्रधानमंत्री आवास का लाभ शीघ्र दिलाने, राशन कार्ड में वंचित परिवार के सदस्यों का नाम जुड़वाने , दलित बस्ती के लोगों को पहुंच पथ की सुविधा दिलाने, जल – नल की स्थिति सुदृढ़ कराने ,लचर विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ कराने, पेंशन से वंचित गरीबों को पेंशन का त्वरित लाभ दिलाने की मांगे प्रमुखता से रखा।
पूर्व मंत्री ने लोगों की समस्या सुनने के उपरांत मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर कई समस्याओं का निदान कराया, वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री आवास का त्वरित सुविधा दिलाने के मामले में कहा की आवास देने का मामला सरकार के प्रक्रिया धीन है, आप सबको शीघ्र इसका लाभ मिलेगा।इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए सरकार गांव के गरीबों का विकास एवं उनके जीवन स्तर में अपेक्षित सुधार के लिए कई कल्याणकारी योजना चल रही है। समाज के अधिकांश गरीब उन योजनाओं से लाभान्वित भी हो रहे हैं। श्री कुमार ने कहा की आप चिंता ना करें एन डी ए सरकार आप गरीबों के सम्मान व उत्थान के लिए पूरी तरह प्रतिबंध है। जन संवाद कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता पवन कुमार सिंह ,अभिषेक सिंह, वीरेंद्र पासवान ,गोनउर पासवान, लड्डू पासवान, गौतम पासवान, वीरेंद्र रजक ,विनोद राम ,संजय ठाकुर ,राकेश दास ,सतीश कुमार साह, रामचंद्र दास, संजीव कुमार पटेल ,चंदन कुमार पासवान ,सुनैना देवी, केदार राय, राहुल गुप्ता ,मनीष ठाकुर, संजय पासवान आदि ने महती भूमिका निभाया।