श्री राम भक्तों को जीवन में एक बार अयोध्या का भ्रमण अवश्य करनी चाहिए- डॉ राम सजीवन शास्त्री जी महाराज

विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार )-अयोध्या से आए हुए धर्मगुरु डॉ राम सजीवन शास्त्री जी के संरक्षण में गया स्थित अशोकनगर कॉलोनी में श्रीमती मोती मणि जी के आवास पर रामारचा पूजन महायज्ञ संपन्न हुआ l इस पूजन से सभी अनिष्ट शक्तियों का समापन होता हैl भगवान राम का जीवन समस्त मानव के लिए एक आदर्श है l
भगवान राम ने एक पुत्र, भाई, पति और राजा बनकर मानव को जीवन जीने का संदेश दियाl स्वामी जी ने उपस्थित सभी भक्तों से कहा कि जीवन में एक बार अयोध्या का भ्रमण अवश्य करना चाहिए एवं श्री राम लला के मंदिर का दर्शन करना चाहिए l उन्होंने भक्तों से कहा कि, अयोध्या में उनका रघुनाथ कुंज आश्रम आप सभी के स्वागत के लिए सदैव खुला है lभक्तों को अयोध्या भ्रमण का दिया आमंत्रण .