तेलंगाना से लौटने के बाद अमरथा पहुचे सांसद ….

रिपोर्ट – चंद्रमोहन चौधरी
तेलंगाना के संगारेड्डी जिला स्थित सिगाची केमिकल फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट की घटना में बिहार के मजदूरों की मौत का जायजा लेने पहुंची भाकपा माले के प्रतिनिधि मंडल में शामिल काराकाट सांसद राजाराम सिंह वहां से लौटने के बाद काराकाट प्रखंड अंतर्गत अमरथा ग्राम व नासरीगंज प्रखंड के खिरियांव गांव पहुंचे। पीड़ित परिवार से मिलकर तेलंगाना सरकार से हुई वार्ता की जानकारी दी। बताया कि घटना में मरे प्रत्येक श्रमिकों के आश्रितों को एक एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की घोषणा तेलंगाना सरकार ने की है। उस घोषणा को शीघ्र अमल में लाने की मांग की। सांसद राजाराम सिंह के साथ विधायक काराकाट अरुण सिंह भी अमरथा गांव में पहुंचे थे। सांसद ने बताया कि तेलंगाना के फैक्ट्री में पहुंचकर घटना का विस्तृत जायजा लिया और तेलंगाना सरकार की घोषणा एक करोड रुपए मृतक के परिजनों को मुआवजा के रूप में देने की बात को अमल में लाने के लिए संबंधित जिलाधिकारी एवं फैक्ट्री मालिक से मिलकर कार्रवाई करने का अनुशंसा कियाl गौरतलब हो कि फैक्ट्री में हुए बिस्फोट की घटना में काराकाट प्रखंड के अमरथा और नासरीगंज प्रखंड के खिरिआंव निवासी तीन श्रमिकों की दर्दनाक मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने की घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। लोग काफी मर्माहत है। मृत श्रमिकों में दिलीप गोसाईं, दीपक पासवान, नागा पासवान के परिजनों और घायल डब्लू पासवान के परिवार से मिलकर सांसद और विधायक ने ढाढ़स बंधाया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।