नवरात्रि के अवसर पर ग्रामीण कीर्तन मंडली ने रामायण आधारित भक्ति संगीत भजन कीर्तन का किया आयोजन.

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )- टिकारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम आमकूमां के देवी मंदिर प्रांगण में नवरात्रि के अवसर पर विभिन्य ग्राम से आए कीर्तन मंडली की ओर से रामायण आधारित भक्ति संगीत भजन कीर्तन का आयोजन किया गया.लेल सुमन भर दोना कुंवर भर लेल सुमन भर दोना. सहित अनन्य भाव पूर्ण संगीत के वाणी से लोग मंत्र मुग्ध और झूमते नजर आए.वाद्य यंत्र हरमोनियम, नाल, झाल से वातावरण गुंजावान होते रहा.इस आयोजित कार्यक्रम में क्रमश ग्राम बेनीपुर, रकसिया, बाजितपुर, रेवई, इगूना, खैरा, मखपा, जगदर, डिहुरा, से आए गायक में रामाधार सिंह, अरुण सिंह, परशुराम सिंह, संजय सिंह, ग्रीस सिंह, अभिमन्यु सिंह, मधु यादव, शिवबल्लभ मिश्र, राजकुमार पासवान, कृष्णकांत सिंह, सतेंद्र सिंह, लक्ष्मी पासवान, रामनिवास ठाकुर, राजेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, चंद्रदेव यादव, राधेमोहन सिंह, श्रवण सिंह, ललन सिंह, शिवजी सिंह,वकील यादव, राकेश सिंह, राम ईश्वर यादव, कमल पासवान, सहित दर्जनों लोगों की मौजूदगी पाई गई .वही आओ भगत में स्थानीय ग्राम वासी आमकुमां के समस्त कीर्तन मंडली व्यस्त नजर आए.