दशहरा में सुरक्षा की रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था को लेकर डीएम एसपी ने किया अधिकारियों के साथ बैठक
चंद्रमोहन चौधरी ।
जगह जगह मजिस्ट्रेट के साथ रहेगी पुलिस बल की तैनाती
सीसीटीवी से भी होगी निगरानी।
बिक्रमगंज ।बिक्रमगंज शहर के अजीत ऑडोटोरियम में गुरुवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की साथ बैठक किया। जिला पदाधिकारी ने बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा पूजा के अवसर शांति व्यवस्था बहाल रखने को लेकर चर्चा हुई और स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों के समीप पूरे अनुमंडल क्षेत्र में तीन लेयर का सुरक्षा कवच बनाया गया है। पूजा के दौरान गड़बड़ी करने वाले और असामाजिक तत्वों को पहचान कर दंडित करने और सख्ती से निपटने का निर्देश दिया। एसडीम, डीएसपी, इंस्पेक्टर, दरोगा और अन्य अधिकारी पुलिसकर्मियों के साथ तैनात रहेंगे। पूजा पंडालों के पास निगरानी के लिए लगातार मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी। संदिग्ध व असामाजिक लोगों की हरकत देखते ही उसे शीघ्र और गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। एसपी ने भी पुलिस अधिकारियों को प्रतिमा विषर्जन होने तक सख्ती से निगरानी और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने व आवश्यकता के अनुसार कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएम एसपी ने आम लोगों से भी शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग का आह्वान किया और अफवाह से बचने की सलाह दिया। उन्होंने असामाजिक तत्वों व संदिग्ध लोगों को देखते ही स्थानीय प्रशासन को सूचना देने की बात कही साथ ही किसी को कानून हाथ मे लेने से सख्त मनाही किया। कहा कि प्रशासन अमन चैन बहाल रखने के लिए संकल्पित है और आप को कुछ भी आशंका हो तो सूचित करें प्रशासन सत्यापन कर उचित कार्रवाई करेगी। बैठक में डीडीसी शेखर आनंद, एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल, एसडीपीओ शशिभूषण सिंह सहित अनुमंडल क्षेत्र के बीडीओ, सीओ व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।