नवरात्रि के पांचवें दिन भक्तों श्रद्धालुओं ने मंदिरों में माता स्कंदमाता की किया पूजा अर्चना
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- औरंगाबाद के मंदिरों में भक्तों ,श्रद्धालुओं ने नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंद माता की पूजा अर्चना किया. इस दौरान भक्तों ने फल- फूल एवं प्रसाद चढ़ाया . वही भक्तों ने भजन कीर्तन व आरती का आयोजन किया. श्रद्धालुओं ,भक्तों में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे शामिल थे. मीडिया से बातचीत के दौरान भक्तों श्रद्धालुओं ने कहा कि नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंद माता की पूजा अर्चना किया जाता है. भक्तों श्रद्धालुओं में पुष्पा देवी, चंचला देवी , सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि नवरात्रि के पांचवें दिन मां दुर्गा की कुमार कार्तिकेय की माता स्कंद माता के रूप में पूजा होती है. उन्होंने आगे कहा कि माता स्कंद माता मोक्ष प्रदान करती है. औरंगाबाद के क्लब रोड, चित्रगुप्त नगर, सत्येंद्र नगर, धर्मशाला मोड़, एवं साइ मंदिर दुर्गा मंदिर के समीप भक्तों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया. ऐसे तो मंदिरों को रंगीन वोल्वो एवं रंगीन कागजों से सजाया गया है. भक्तों श्रद्धालुओं द्वारा सुबह शाम भजन कीर्तन के साथ- साथ आरती कार्यक्रम किया जा रहा है. इसके लिए ध्वनि विस्तार के यंत्र मशीन लगाई गई है. जिससे पूरा शहर भक्तिमय वातावरण में डूब गया है .