बंद घर में मंजरी गांव से जेवरात सहित लाखो रुपए की चोरी, बहेरा ओपी में पीड़ित ने दिया लिखित आवेदन
अर्जुन केशरी ।
बहेरा ओपी अंतर्गत घोड़ाघाट पंचायत के मंजरी गांव में पप्पू यादव के बंद घर से लाखों रुपए की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर पीड़ित पप्पू यादव मंजरी निवासी ने स्थानीय बहेरा ओपी में लिखित आवेदन दिया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही बहेरा ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल किया। इस मामले में पीड़ित ने बताया हम लोग सभी घर के सदस्य रिश्तेदार के यहां चले गए थे। इस दौरान घर में ताला लटका हुआ था। चोरों ने बंद घर का निशाना बनाते हुए करीब 7 लख रुपए की जेवरात, नगदी ₹ चालीस हजार, पीतल तथा फूल का चांदी के बर्तन सहित अन्य जरूरी दस्तावेज की भी चोरी कर लिया है। यह घटना बुधवार की रात्रि की बताई जाती है। इसमें कुल मिलाकर करीब 10 से 15 लाख रुपए की क्षति का अनुमान है। चोरी की यह घटना दरवाजा का ताला तोड़कर चोर घर के अंदर प्रवेश कर घटना को अंजाम देने में कामयाब हुए। वही बहेरा ओपी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।