संकल्प शैक्षणिक संस्थान का मनाया गया वार्षिकोत्सव
अमरेस पांडेय ।
प्रखण्ड मुख्यालय दिनारा के सामने स्थित संकल्प शैक्षणिक संस्थान के द्वारा सातक वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया । इस समारोह का प्रारम्भ संजय कुमार अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी बिक्रमगंज रोहतास (मुख्य अतिथि) के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रोशन कुमार थाना प्रभारी दिनारा उपस्थित थे। समारोह का प्रारम्भ सरस्वती वंदना एवं स्वागीत के साथ हुआ । समारोह में संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र छात्राएँ , उनके मित्र , सहपाठीगण , अभिभावक , स्थानीय , शिक्षक , शिक्षाविद् समाजसेवी . एवं बड़ी संख्या में कार्यक्रम को देखने एवं सुनने वाले दर्शक एवं श्रोतागण आमिल हुए । कार्यक्रम में संगीत , एकाकी , प्रहसन , नृत्य , अभिभाषण एवं शैक्षणिक उत्थान हेतु कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गर Z संकल्प संस्थान के निदेशक मुकेश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि इस संस्थान का मार्गदर्शन लंदन से भी निलेश कुमार के द्वारा दिया जाता रहा है जिसमें कई शिक्षाप्रेमी भारतीय तथा विदेशी इंजिनियरों द्वारा समय – समय पर शैक्षणिक स्वं विलिय सहयोग दिया जाता रहा है ।
यह संस्थान उत्कृष्ट शिक्षा का केन्द्रही नहीं बल्कि प्रतिभावान छात्रों के लिए नौकरी की भी गांरटीस देता है । इसके लिए संस्थान के संस्थापक निलेश कुमार सिंह के द्वारा कई कापनि भारतीय एवं विदेशी कम्पनियों से अनुबंध भी प्राप्त किया है । पिछले वर्ष संस्थान के छात्रों का सांइस मॉडल प्रोजेक्ट को विद्यापति भवन पटना में उद्यमिता एवं शिक्षा कार्यक्रम में बिहार के पुलिस पदाधिकारी विकास वैभव के द्वारा पुरस्कृत किया गया । आज संस्थान के संस्थापक , शिक्षको , सहयोगियों , अभिभावकों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से दिनारा के ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 100 से अधिक बच्चे बिहार एवं अन्य राज्यों में इंजिनियरिंग की शिक्षा प्राप्त कर रहें है । संस्थान अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सुप्रखण्ड के रखरखनिता में अपना एक अलग शाखा का भी सुपर 30 परीक्षा का फार्म प्रारम्भ उद्घाटन किया है । है अगर कोई छात्र चाहे तो अपना फार्म भर सकता है । संकल्प शैक्षणिक संस्थान द्वारा लगभग 3 दर्जन छात्राओं को पोलटेक्निक में 85 हजार रूपया की छात्रवृत्ति देकर दाखिला कराया गया है, वहीं गरीब व आर्थिक रुप से लाचार विद्यार्थियों को भी आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है,