शांति समिति की बैठक में पूजा को लेकर कि गई चर्चा

43dfa369-bf3c-49cc-92d1-fa08304a4b99

अमरेस पांडेय।
प्रखंड कार्यालय दिनारा के प्रागंण में स्थित सभागार में दुर्गा पूजा शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रदीप कुमार व अंचलाधिकारी आदित्य कुमार ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर बीडीओ ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व आम लोगों को सरकार के दिशा निर्देश से अवगत कराते हुए, पूजा शांति पूर्ण महौल में संपन्न कराने के लिए सहयोग की अपील की।

वहीं शरारती तत्वों पर शख्त नजर रखने के लिए पुलिस को आदेश दिया। मौके पर दिनारा अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार, नटवरलाल थानाध्यक्ष विपिन बिहारी, मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, मुखिया मुरलीधर दुबे, नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद विवेकानंद पांडेय, प्रदीप पांडेय, चितरंजन दुबे, परमहंस राय आदि उपस्थित थे।