दिनारा उप डाकघर के चारदीवारी का ग्रील चुरा ले गये चोर

अमरेश पांडेय ।

इन दिनों क्षेत्र के युवा स्मैक के नशे की चपेट में आ रहे हैं। स्मैक का कारोबार भी फलफूल रहा है। हर गली व मोहल्लों में बिना किसी प्रशासनिक डर के युवा नशेड़ी चुस्की लगाते नजर आ रहे हैं जिससे आये दिन चोरी, छिनतई जैसी घटनाएं होती रहती हैं। उसी क्रम में रोहतास जिला स्थित दिनारा उप डाकघर का शुक्रवार की रात्रि चारदीवारी पर लोहे का ग्रिल को नशेड़ियों ने चुरा लिया। इस संबंध में पोस्टमास्टर उमाकांत प्रसाद ने थाने में लिखित सूचना दी है। ज्ञात हो कि प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के पीछे में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने से जहां विद्यालय के बच्चों को परेशानी होती है वही डाकघर के कर्मी भी परेशान रहते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार डाकघर एवं विद्यालय के बीच की गली में अक्सर असामाजिक तत्व बैठकर स्मैक या बोनफिक्स पीते रहते हैं या जुआ खेलते हैं।

विद्यालय या डाक कर्मियों द्वारा विरोध किए जाने पर गाली ग्लौज एवं मारने पीटने पर उतारू हो जाते हैं। इस संबंध में स्थानीय पुलिस प्रशासन को डाक विभाग या स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस प्रशासन मौन है। पुलिस की लापरवाही के कारण आज भी वहां नशेड़ी स्मैक तथा बोनफिक्स पीने के लिए अक्सर बैठे रहते हैं। दिनारा पोस्टमास्टर उमाकांत प्रसाद ने बताया कि कई बार डाकघर में भी ताला तोड़कर चोरी करने का असफल प्रयास किया गया था। विद्यालय एवं डाकघर होने के बाद भी स्थानीय पुलिस प्रशासन नशेड़ियों के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई करने के प्रति उदासीन दिख रही है।

You may have missed