संकल्प यात्रा के तहत रोहतास पहुँचे वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी समाज को एकजुट करने का दिलाया संकल्प, कहा एकजुटता से ही समाज का होगा विकास
दिवाकर तिवारी,
रोहतास। वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी इन दोनों बिहार में संकल्प यात्रा के तहत भ्रमण पर है। अभियान के तहत बिहार के विभिन्न जिलों में भ्रमण कर वीआईपी सुप्रीमो समाज को एकजुट करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। जिससे बिहार में होने वाले आगामी चुनाव में समाज को एक बेहतर प्रतिनिधित्व दिलाते हुए राजनीतिक रूप से मजबूत किया जा सके। इसी क्रम में मुकेश साहनी शनिवार को रोहतास जिले के डेहरी पहुंचे। जहाँ उन्होंने अपने समाज के लोगों को एकजुट करने के लिए जनसभा की। जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश साहनी ने कहा कि जब तक हमारा समाज एकजुट नहीं हो जाता तब तक उसका समुचित विकास संभव नहीं है। इसलिए सभी लोगों को एकजुट होते हुए अपने बच्चों को शिक्षा देने की आवश्यकता है तभी हमारा समाज संगठित और शिक्षित होकर विकास कर पाएगा। जब तक समाजिक एकजुटता नहीं होगी तब तक हमारा आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक विकास हो पाना नामुमकिन है। जनसभा के दौरान मुकेश साहनी ने अपने समाज के सभी लोगों को हाथों में गंगाजल लेकर संगठित होने का भी संकल्प दिलाया तथा कहा कि आगामी चुनाव में इस बार पूरे दमखम के साथ अपनी भागेदारी सुनिश्चित करनी है। जबकि समाज के लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से मुकेश साहनी ने अपने जीवन के संघर्ष गाथा को भी लोगों से साझा किया। उन्होंने कहा कि अपने संघर्ष के दिनों में मैंने मुंबई जैसे शहरों में मजदूरी तक की है लेकिन आज संघर्ष के बदौलत ही आज इस मुकाम पर हूं। इसलिए सफल जीवन के लिए संघर्ष के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हालांकि कार्यक्रम से पूर्व वीआईपी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को फूल माला से स्वागत किया तथा पार्टी के समर्थन में जमकर नारे लगाए।