चार माह से नगर परिषद के कई वार्डों में पेयजल आपूर्ति ठप

दिवाकर तिवारी,

रोहतास। नगरपरिषद बिक्रमगंज के वार्ड संख्या 7, 8, 9 और 10 में पिछले चार माह से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। बताया जाता है कि पेयजल आपूर्ति के लिए लगाये गए पाइप लाइन के जगह-जगह लिकेज होने से पानी सड़कों व गलियों में पसरा रहता है। इसकी शिकायत जब स्थानीय लोगों ने संबंधित कंपनी बुडको के अधिकारियों से की तो उन्होंने पाइप की मरम्मती कराने के बजाए आपूर्ति हीं बंद कर दिया। जिससे खासकर गरीब और कमजोर वर्ग के लोग शुद्ध पेयजल से वंचित हो गए है। अमीर परिवार के लोग तो बिजली मोटर का उपयोग कर अपनी पेयजल आवश्यकता की पूर्ति कर लेते हैं, लेकिन गरीब लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीने के साथ साथ स्नान करना, कपड़ा धोना या घरों की साफ-सफाई करना तो काफी मुश्किल हो गया है। इस संबंध में वार्ड पार्षद सैफ अली बताते है कि पाइप की मरम्मती के लिए लिए पिछले तीन माह पूर्व विभागीय अधिकारियों को पत्र दिया गया। लेकिन वे पाइप बदलने के बजाय आपूर्ति हीं बंद कर दिये। जिससे लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पेयजल की समस्या से जूझ रहे नटवार रोड, धनगाईं, अनुमंडलीय अस्पताल रोड के लोगों ने बताया कि यदि विभाग के द्वारा तत्काल शुद्ध पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं किया जाता है तो हमलोग आन्दोलन के लिए विवश होंगें तथा सड़क जाम व कार्यालय में ताला बंदी भी की जा सकती है ।

You may have missed