अब दीवार के पार भी देख सकेगा बिहार STF, सामने आए बगैर मारे जाएंगे अपराधी

csw

 पटना: बिहार में लगातार अपराधिक घटनाओं में वृद्धि की वजह से लोगों और विपक्ष के निशाने पर आई सरकार ने बिहार STF को और मजबूत करने की दिशा में एक कदम उठाया है। अब STF के जवान अपराधियों के सामने आए बगैर दीवार की दूसरी तरफ से भी अपराधियों को निपटा सकेंगें। इसके लिए गृह विभाग ने करीब एक दर्जन तरह के विभिन्न अत्याधुनिक हथियार और अन्य रक्षा उपकरण की खरीद के लिए करीब 5 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।

STF अब वॉल रडार सिस्टम और कॉर्नर शॉट हथियार खरीदने जा रहा है जिससे अब दीवार के दूसरी तरफ मौजूद अपराधियों की गिनती और पोजीशन का पता सामने आए बगैर लगाया जा सकेगा। इसके बाद STF की टीम कॉर्नर शॉट हथियार से अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाएगी। जानकारी के अनुसार गृह विभाग ने एक वॉल रडार सिस्टम, दो कॉर्नर शॉट हथियार, 50- 50 LED ड्रैगन लाइट और वॉकी टॉकी, 80 हल्के टेंट समेत अन्य अत्याधुनिक रक्षा उपकरण और हथियार के खरीद की मंजूरी दी है।

वॉल रडार सिस्टम और कॉर्नर शॉट हथियार

वॉल रडार सिस्टम एक अत्याधुनिक रक्षा उपकरण है जो करीब 12 इंच दीवार के दूसरी तरफ चल रही हलचल और मौजूद लोगों की गिनती कर सकती है। यह 8 मीटर की दूरी से 18 इंच तक की डबल दीवार के पार झांकने में भी सक्षम है। इसके साथ ही लोगों की स्थिति का भी पता लगा सकती है जिसके बाद कॉर्नर शॉट हथियार से अपराधियों को ढेर किया जा सकता है। कॉर्नर शॉट हथियार एक अत्याधुनिक हथियार है जिससे अपराधियों को सामने आए बगैर ओट से निपटाया जा सकता है। इसमें हथियार का अगला हिस्सा अपराधियों को दिख सकता है लेकिन इसका इस्तेमाल करने वाले नहीं दिखेंगे जबकि इसे उपयोग करने वाले कैमरा से अपराधियों की स्थिति देख सकते हैं।