छात्र-छात्राओं को सर्पदंश से बचने की दी गई जानकारी
दिवाकर तिवारी,
रोहतास। जिले के कोचस प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिदासपुर में शनिवार को छात्र-छात्राओं को सर्पदंश से बचने हेतु जानकारी दी गई। छात्र छात्राओं को बताया गया कि बारिश का मौसम शुरू होते ही सांप नजर आने लगते हैं और सांप काटने की घटनाएं भी सामने आने लगती हैं। सांप के काटने यानी सर्पदंश से मौत तक हो सकती है। इसके इलाज को लेकर तरह-तरह की बातें कही जाती हैं। गांव-कस्बों से अक्सर खबर आती रहती है कि किसी को सांप ने काटा और परिवार वाले उसके उपचार के लिए किसी प्रशिक्षित डॉक्टर के पास ले जाने के बजाए झाड़-फूंक करने वाले या तांत्रिक के पास लेकर चले जाते है। ऐसा भी सुनने को मिलता है कि झाड़-फूंक के चक्कर में मृत्यु हो गई। गांव और कस्बा ही नहीं बड़े-बड़े शहरों में भी ऐसे तांत्रिक मिल जाएंगे जो मंत्र की शक्ति से सर्प, बिच्छू समेत अन्य विषैले जंतुओं व जानवरों का जहर उतारने का दावा करते हैं। इसलिए इस तरह के झांसे में ना आए और सांप काटने पर तुरंत अस्पताल ले जाएं। इस दौरान माॅकड्रिल से बच्चों को जागृत करते हुए सर्प दंश के पश्चात प्राथमिक उपचार एवं बचाव को लेकर जानकारी साझा की गई।