तेलंगाना केमिकल विस्फोट कांड में मरे प्रवासी मजदूरों के परिजनों से मिले भाजपा नेता

WhatsApp Image 2025-07-07 at 5.26.57 PM

चंद्रमोहन चौधरी .

बिक्रमगंज ,काराकाट थाना क्षेत्र के अमरथा गांव में तेलंगाना में केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मृत श्रमिक दिलीप गोसाई, दीपक पासवान, नागा पासवान घायल डब्लू कुमार के परिवार से मिल भाजपा नेताओं ने ढाढस बंधाया तथा केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाले मुआवजा की राशि शीघ्र दिलाने का आश्वासन दिया।

परिजनों से मिलने वाले में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन प्रसाद वैश्य, जिला प्रवक्ता नवीन चंद साह, कृष्ण कुमार तिवारी, अनिल कुमार सिंह आदि थे। ये सभी पारिवारिक लाभ योजना, प्राकृतिक आपदा एवं इंश्योरेंस कंपनी पर क्लेम केश इत्यादि अर्जी का लाभ दिलाने का भरोसा दिया। साथ ही स्वजनों को नगद राशि का भी सहयोग किया।

You may have missed