नगर विधायक ने मध्य विद्यालय पंचायती अखाड़ा के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण l

धीरज गुप्ता,

गया।आखिरकार 50 वर्षों के बाद शहर के बीएन झा रोड में स्थित मध्य विद्यालय पंचायती अखाड़ा को अपना भवन मिल ही गया है। शनिवार को पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने नवनिर्मित भवन का नारियल फोड़कर लोकार्पण किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस मध्य विद्यालय का निर्माण मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत लगभग 14 लाख रुपए की राशि से किया गया है। बीते कई महीनों से युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा था, जो लगभग पूरा हो गया है। इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें पुष्प गुच्छ एवं माला पहना कर स्वागत किया गया है। अपने उद्घाटन संबोधन में नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार जी ने कहा कि हर घर शिक्षा से प्रकाशित हो इस दिशा में केंद्र की सरकार काम कर रही है। सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ छात्र- छात्राओं को प्राप्त हो रहा है। काफी लंबे प्रयास के बाद इस विद्यालय का निर्माण किया गया है। पहले मिट्टी की दीवार और खपरैल था। बरसात के दिनों में बच्चों के कक्षा संचालन में असुविधा होती थी। बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए नए भवन निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। दस महीने के उपरांत विद्यालय भवन बनकर तैयार हो गया है। जिसका लाभ स्थानीय निवासियों को मिलेगा। छात्र-छात्राएं एक छत के नीचे बैठकर शिक्षा ग्रहण करेंगे। विधायक ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में स्थित भवनहीन विद्यालयों को अपना भवन हो इसके लिए शहीद उच्च विद्यालय निर्माणाधीन, बनवाली बाबा कन्या उच्च विद्यालय निर्माणाधीन, राजकीय मध्य विद्यालय खरखुरा (निर्माणाधीन), मध्य विद्यालय मुरारपुर (निर्माणाधीन) सहित कई अन्य विद्यालयों का निर्माण कार्य चल रहा है। जल्द ही इन भवनों का निर्माण कार्य पूरा होगा। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर एक कीर्तिमान स्थापित करना है इसके लिए प्रयास कर रहा हूं। आने वाले समय में सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ छात्र छात्राओं को दिलवाएंगे। इस दौरान विधायक ने नवनिर्मित भवन के कमरों को बारीकी से देखकर किए गए कार्य पर संतोष जताया साथ ही विद्यालय में शौचालय निर्माण, इलेक्ट्रिक वायरिंग, फर्नीचर सहित विद्यालय के विकास संबंधी कार्यों को कनीय अभियंता से प्राक्कलन बनाकर कार्य करने की बात कही। मध्य विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सायरा बानो ने विद्यालय भवन का निर्माण करने पर प्रसन्नता जताते हुए नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार जी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कर इन्होंने छात्र-छात्राओं के हित में एक ऐतिहासिक कार्य किया है,जो लंबे समय तक यादगार रहेगा। अब विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान असुविधा नहीं होगी। उन्होंने विद्यालय भवन में विद्यार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई है।इस मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद पप्पू कुमार शर्मा, वरिष्ठ नेता रामलखन स्वर्णकार, भाजपा के युवा नेता प्रेम सागर,आईटी सेल के जिला अध्यक्ष अमित लोहानी, धीरज रौनीयार,देवानंद पासवान,धनन्जय धीरू, पंकज लोहानी, विनय जैन, निकिता रजक, सरजू रजक, सुनील रजक, गोपाल, जितेंद्र, गौतम रजक, बबलू चन्द्रवँशी, रॉकी चन्द्रवँशी, सूरज सेठ, गुड्डू चन्द्रवँशी, आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

You may have missed