मां तारा नगरी केसपा के लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में भक्तों श्रद्धालुओं का उमड़ी भीड़

WhatsApp Image 2025-03-28 at 7.02.25 PM

-भगवान ने पूतना का भी उद्धार किया- स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज.
विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार )-टिकारी अनुमंडल अंतर्गत माँ तारा नगरी केसपा में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। आज प्रातः काल से ही मां तारा देवी मंदिर प्रांगण में भक्तों एवं वाहनों की लंबी-लंबी कतार देखी गई। मंदिर परिसर में अस्थाई दुकानें सजी हुई है। कई प्रकार के झूले बच्चों एवं बड़ों को आर्कषित कर रही है।आज कई लोगों ने स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज से दीक्षांत ग्रहण किया एवं जीवन में धर्म के मार्ग पर चलने पर संकल्प लिया। संध्या काल में साध्वी शिखेश्वरी देवी द्वारा भक्तों को भगवान श्री कृष्ण की लीला सुनाई गई । संध्या काल से स्वामी जी महाराज द्वारा श्री कृष्ण जन्म गाथा कथा सुनाई गई। कंस के अत्याचारों से सभी नर – नारी त्रस्त थे। कंस ने अपनी बहन का विवाह अपने मित्र वासुदेव से कराया। देवकी और वासुदेव को कंस उनके राज्य लेकर जा रहा था तभी एक आकाशवाणी हुई कि जिस बहन को तू उसके ससुराल छोड़ने जा रहा है, उसके गर्भ से पैदा होने वाली आठवीं संतान तेरी मौत का कारण बनेगी। कंस ने उन दोनों को कारावास में डाल दिया, लेकिन कंस के लाखों पहरे के बावजूद देवकी के आठवें संतान के रूप में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। भगवान के जन्म लेने के साथ कारागृह के दरवाजे खुल गए और पहरेदार गहरी निद्रा में सो गए। वासुदेव ने उन्हें टोकरी में रहकर आधी रात को अपने मित्र गोकुल में नंद बाबा के पास पहुंचा दिया। श्री कृष्ण ने बाल्यकाल से ही कंस के हर प्रहार को विफल कर दिया।

कंस ने श्री कृष्ण को मारने के लिए पूतना को भेजा। पूतना ने अपने स्तन में जहर लगाकर श्री कृष्ण को अपना दूध पिलाया, लेकिन श्री कृष्णा खेलने रह गए और पूतना मर गई। भगवान ने उसका दूध पिया था ,इसलिए उन्होंने पूतना का उद्धार कर दिया । जो स्थान माता यशोदा को हासिल हुआ, वही स्थान भगवान ने पूतना को भी दिया। भगवान की जन्म गाथा का नाट्य रूपांतरण किया गया। भगवान अपने भक्तों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।ग्रामीण कलाकार प्रमोद कुमार ने नंद बाबा की भूमिका से लोगो का दिल जीत लिया। सभी श्रद्धालुओं के बीच माखन – मिसरी का प्रसाद वितरित हुआ।
संपूर्ण यज्ञ स्थल भगवान श्री कृष्ण के जयकारा से गूंज उठा।श्री कृष्णा का जीवन हर परिस्थिति में धर्म का पालन करने का संदेश देता है। भगवान श्री कृष्ण ने गौ पालक थे। उन्होंने सुदामा से मित्रता निभाकर पूरी मानवता को मित्र धर्म का पाठ पढ़ाया। क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार , लोजपा नेता कमलेश शर्मा, भाजपा नेता सह अधिवक्ता मुकेश शर्मा सहित लोगों ने स्वामी जी का आर्शीवाद प्राप्त किया।क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार ने इफ्तार पार्टी में शामिल होने के उपरांत यज्ञ स्थल पर जाकर लोगों को संबोधित किया, इससे सनातन भक्तों की भावनाएं आहत हुई है। इस यज्ञ को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष कामता शर्मा, कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा, हिमांशु शेखर, अमिताभ कुमार, प्रमोद कुमार, मुन्ना शर्मा, विक्रम कुमार, सुमन कुमार, गौरव कुमार, रणविजय शर्मा सहित कई लोग कार्य कर रहे है।