अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय टिकारी में सिविल जज सीनियर डिवीजन उदय प्रताप ने किया पदभार ग्रहण

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार)- अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय टिकारी में सिविल जज सीनियर डिवीजन उदय प्रताप ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने पुष्प का गुलदस्ता देकर अभिवादन किया. इस दौरान सिविल जज जूनियर डिवीजन विक्की कुमार ,अनुमंडलीय अनुमंडलीय
बार एसोसिएशन टिकारी के पूर्व सचिव राजेश कुमार द्विवेदी ,प्रभारी नाजीर सत्येंद्र कुमार सिन्हा ,रवि रंजन, चंदन कुमार, सुनैना शर्मा, अमिताभ कुमार ,आलोक कुमार सहित चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी गण मुख्य रूप से उपस्थित थे.