पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री राम कृपाल यादव पीएम नरेन्द्र मोदी से संसद भवन के कार्यालय में मुलाकात की

WhatsApp Image 2025-03-27 at 5.19.33 PM

आज नई दिल्ली में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री राम कृपाल यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात किया। पूर्व सांसद ने आज एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बिहार दिवस की बधाई दी। उन्होंने बिहार के संदर्भ में कई बिंदुओं पर अपना पक्ष रखा।

पूर्व सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी से यह उनकी पहली मुलाकात है। उन्होंने भरोसा जताया कि जिस तरह से बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में एनडीए सरकार 13 करोड़ बिहारियों के विकास में लगी है उससे प्रधानमंत्री के विकसित बिहार के संकल्प को गति मिल रही है। पूर्व सांसद दो दिवसीय दिल्ली प्रवास बाद शनिवार को पटना लौटेंगे।