शहीद भगत सिंह की टीम से चमकी निक्की, राजेंद्र प्रसाद टीम से अनन्या सिंह को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच

WhatsApp Image 2025-03-27 at 2.27.07 PM

विश्वनाथ आनंद .
पटना (बिहार )-पटना जगजीवन स्टेडियम, खगौल में चल रहे दयानंद सिंह स्मृति महिला राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को शहीद भगत सिंह व वीर कुंवर सिंह ने जीत हासिल की. शहीद भगत सिंह ने बटुकेश्वर दत्त की टीम को 8 विकेट से हराया. वहीं दिन के दूसरे मैच में वीर कुंवर सिंह ने नौ विकेट से जीत दर्ज की. दूसरे मैच में वीर कुंवर सिंह ने राजेंद्र प्रसाद इलेवन को सात विकेट से हराया

पहला मैच
टॉस जीतकर शहीद भगत सिंह ने बटुकेश्वर दत्त को बल्लेबाजी के आमंत्रित किया. बटुकेश्वर दत्त की टीम के बल्लेबाज शहीद के गेंदबाजों के सामने नहीं चल पाए. निर्धारित 21 ओवर में 8 विकेट खोकर 94 रन ही बना सके. बटुकेश्वर की ओर से सर्वाधिक 30 रन शारदा ठाकुर ने नाबाद रहकर बनाए. जवाब में खेलने उतरी शही की टीम ने लक्ष्य को 16 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. गेंदबाजी से करामात दिखा चुकी निक्की ने बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में अर्धशतक जड़कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी और प्लेयर आफ द मैच का खिताब पूजा ऋतुराज के कर कमलों द्वारा दिया गया

दूसरा मैच
दिन के दूसरे मैच में राजेंद्र प्रसाद इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 21 ओवर में सात विकेट खोकर 118 रन बनाए. जवाब में वीर कुंवर सिंह ने 16.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 120 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. विजेता टीम की प्लेयर अनन्या सिंह को प्लेयर आफ द मैच का खिताब सह कोषाध्यक्ष अकबर हुसैन के करकमलो द्वारा दिया गया ।

संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच:
बटुकेश्वर दत्त: 21 ओवर में 8 विकेट पर 94 रन, एंद्री 8, स्वर्णिमा चक्रवर्ती 4, सिद्दि 10, शारदा ठाकुर नाबाद 30, सौम्या अखौरी नाबाद 12, अतिरिक्त 17 रन, निक्की कुमारी 3/15, नित्या कुशवाहा 2/24.

शहीद भगत सिंह: 16 ओवर में 2 विकेट पर 95 रन, निक्की कुमारी 50, निधि कुमारी नाबाद 21, सुनिधि शाही नाबाद 14, अतिरिक्त 9, सिदिृ कुमारी 1/23, संध्या वर्मा 1/18.

दूसरा मैच
राजेंद्र प्रसाद इलेवन: 21 ओवर में 7 विकेट पर 118 रन, शोभना साकेत 20, नंदनी पंडित 21, दिव्या भारती 32, अतिरिक्त 11, अन्नया तिवारी 3/24, यशिता सिंह 1/12, अनुष्का सिंह 1/26, डॉली 1/8.

वीर कुंवर सिंह: यशिता सिंह 29, कोमल 12, डॉली 30, के बीच फाइनल मुकाबला होगा।

इस अवसर पर कार्यकारिणी अध्यक्ष टिंकू गुप्ता, सुनील दत्त, रजनीकांत श्यामल ,लेखिका व अभिनेत्री अनीता सिंह, उदय कुमार सिंह ( गांधीजी), किरण मिश्रा ,कंचन कुमारी ,महेश्वर सिंह पूजा ऋतुराज इत्यादि उपस्थित रहे, कार्यक्रम के सह सचिव व मीडिया प्रभारी पूजा ऋतुराज ने बताया कि 27 तारीख को सरदार पटेल बनाम बाबू कुंवर सिंह के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।