भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में निसंतान दंपति के लिए निशुल्क परामर्श शिविर का किया जाएगा आयोजन

WhatsApp Image 2025-03-26 at 10.11.56 PM (1)

-27 मार्च 2025 दिन गुरुवार समय पूर्वाहन 11:00 बजे से लगाया जाएगा शिविर.
विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद( बिहार )-भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी औरंगाबाद के तत्वावधान में 27 मार्च 2025 को पूर्वाहन 10:00 बजे से रेड क्रॉस भवन औरंगाबाद में नि संतान स्त्रियों की समस्या समाधान एवं सलाह प्रेषण हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सक डॉक्टर स्मृति स्पर्श फर्टिलिटी एक्सपर्ट,पटना भाग लेंगी।कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी देते हुए भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी औरंगाबाद के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने बताया कि औरंगाबाद के विभिन्न प्रखंड तथा आस-पास एवं सुदूर क्षेत्र से नि:संतान स्त्रियां अपनी समस्या समाधान, परामर्श एवं सलाह हेतु इस शिविर में भाग लेंगे. चेयरमैन ने बताया कि शिविर के सफल आयोजन हेतु प्रचार प्रसार एवं आवश्यकता तैयारी की जा रही है।

रेड क्रॉस के वाइस चेयरमैन मरगूब आलम , कोषाध्यक्ष शिव गुप्ता सचिव दीपक कुमार एवं जूनियर रेड क्रॉस के जिला काउंसलर तथा सचिव डॉक्टर निरंजय कुमार ने बताया कि इस शिविर में संबंधित स्त्रियों के भाग लेने हेतु प्रत्येक प्रखंडों में भी संपर्क स्थापित करते हुए आवश्यक तैयारियां की जा रही है। चेयरमैन ने बताया कि इसके लिए संबंधित स्त्रियों या उनके आश्रितों को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी औरंगाबाद के कार्यालय में निबंधन कराना आवश्यक होगा