गया के अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज में लावारिस मरीज को खुले में ही छोड़ दिया गया

WhatsApp Image 2025-03-24 at 4.07.03 PM

मनोज कुमार ।

गया मगध प्रमंडल का एकमात्र अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है।यहां सुविधाएं बढ़ा दी गई है लेकिन, अस्पताल प्रशासन की संवेदनशीलता अस्पताल की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है। लावारिस मरीज को इमरजेंसी वार्ड के खुले में रखे जाने की यह तस्वीर खुद-ब-खुद अस्पताल व्यवस्था की पोल खोल रही है। मरीज युवक पूरी तौर पर गंदा है और उसके शरीर पर मक्खियों भिन-भिन्ना रही है।

बदबू ऐसी की वहां पर खड़ा रहना मुश्किल है। मरीज को जिस जगह पर रखा गया है वहां पर टूटे बेड की कबाड़ रखी गई है। अस्पताल में कुछ दिन पहले तक लावारिस मरीजों के लिए अलग वॉर्ड बनाया गया था लेकिन, जगह कम पड़ने पर सभी विभागों के वार्डों में ही लावारिस मरीज को रखने का निर्देश दिया गया था लेकिन मानक का पूरा नहीं किया जाता है। मामले में सुपरिंटेंडेंट के.के. सिन्हा ने खुले में लावारिस मरीज को रखे जाने सुपरिंटेंडेंट के के सिंह से खुले के प्रश्न पूछने पर वे गोल- मटोल जवाब देकर अपनी सफाई दे रहे हैं।

You may have missed