दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षांत समारोह संपन्न- राजेश द्विवेदी

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस संबंध में टिकारी तिताईगंज निवासी सह टिकारी बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव राजेश द्विवेदी ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं अभिभावकों ,आगंतुको एवं विश्वविद्यालय के पदाधिकारीयो को शामिल किया गया. उन्होंने आगे कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा बच्चों को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.