ससुराल से लौट रहे एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत, दो छोटे बच्चों के सर से उठा पिता का साया

दिवाकर तिवारी ।
स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
सासाराम। रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवही और मिर्जापुर गांव के बीच ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी सनोज उर्फ बहादुर के रूप में हुई है, जो किसी दूसरे प्रदेश में रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे।
वहीं घटना के संदर्भ में मृतक के भाई सोनू कुमार ने बताया कि सनोज होली की छुट्टी में घर आया हुआ था। किसी काम के सिलसिले में वह ससुराल गया और ससुराल से लौटने के क्रम में हीं सेवही गांव के समीप मिट्टी अनलोड कर तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रैक्टर से उसके बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रैक्टर का एक पहिया सनोज उर्फ बहादुर के सर के ऊपर से गुजर गया और घटनास्थल पर हीं उसने दम तोड़ दिया।
सड़क जामकर प्रदर्शन
इधर घटना की सूचना मिलते हीं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए और सड़क को जाम कर दिया। हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकिता जैन, अमझोर थाना अध्यक्ष श्याम कुमार एवं तिलौथू अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार प्रियदर्शी ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझा कर सड़क से हटा दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, लेकिन चालक फरार हो गया।
दो बच्चों के सर से उठा पिता का साया
साथ हीं प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय मृतक मिर्जापुर निवासी नरेश यादव के दामाद बताए जाते हैं। मृतक का एक तीन वर्ष का पुत्र तथा 4 वर्ष की पुत्री है, जिनके सर से अब पिता का साया उठ चुका है। घटना के बाद से दोनों परिवार में मातम पसरा हुआ है तथा पत्नी एवं छोटे-छोटे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ट्रैक्टर जप्त, जांच में जुटी पुलिस
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए तिलौथू थाने के चौकीदार अवधेश राम ने बताया कि सेवही गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 24 वर्षीय सनोज उर्फ बहादुर नामक व्यक्ति की मौत हुई है, जो इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है तथा पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।