डॉ. मनीष पंकज मिश्रा राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यालय में बैठकर पेड़ बचाओ, पृथ्वी बचाओ – प्रदूषण मुक्त दुनिया के लिए एक पेड़ अवश्य लगाएं”

अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यालय में बैठकर पेड़ बचाओ, पृथ्वी बचाओ – प्रदूषण मुक्त दुनिया के लिए एक पेड़ अवश्य लगाएं” अपने संदेश में कहाअंतर्राष्ट्रीय वन दिवस हर साल 21 मार्च को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को वनों के महत्व और उनके संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने ” पेड़ बचाओ पृथ्वी बचाओ” अभियान के तहत एक अनूठी पहल की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यदि हम वास्तव में अपनी पृथ्वी को प्रदूषण से मुक्त देखना चाहते हैं, तो हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे।डॉ. मिश्रा ने कहा कि वनों का विनाश और प्रदूषण हमारी पृथ्वी के लिए सबसे बड़ा खतरा है। बढ़ते उद्योगों, शहरीकरण और वनों की अंधाधुंध कटाई के कारण वायु, जल और भूमि प्रदूषण में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसके परिणामस्वरूप जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग और जैव विविधता का संकट उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि हमें अपनी पृथ्वी को बचाना है, तो “प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए.
उन्होंने बताया कि ” पेड़ बचाओ , पृथ्वी बचाओ” अभियान के तहत लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अभियान के तहत एक पर लगाकर संदेश दिया गया इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने संदेश यही है कि हम केवल प्रदूषण के खिलाफ आवाज न उठाएं, बल्कि उसे खत्म करने के लिए खुद भी कदम उठाएं। प्रत्येक पेड़ न केवल हमें शुद्ध हवा प्रदान करता है, बल्कि पृथ्वी के तापमान को नियंत्रित करने, जल स्रोतों को संरक्षित करने और वन्यजीवों को आश्रय देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।अंत में, डॉ. मिश्रा ने सभी से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने आसपास के लोगों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा, “जब हर व्यक्ति एक पेड़ लगाएगा, तभी हमारी पृथ्वी प्रदूषण मुक्त होगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रह सकेगी।” आज के बैठक में पूर्ब जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता पूर्ब जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर आदि