करोड़ो रूपये की अफीम बरामद, चार अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरफ्तार

दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से जीआरपी एवं रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर करोड़ों रुपए की प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर लगभग 77 किलो अवैध अफीम बरामद किया गया है, जिसके साथ चार तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं।
पंजाब के अंबाला जा रही थी अफीम की खेप
डेहरी रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक राम विलास राम ने बताया कि अफीम की खेप पंजाब के अंबाला ले जायी जा रही थी। उन्होंने बताया कि आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली कि गया जिले के शेरघाटी इलाके से कुछ तस्कर अफीम की खेप लेकर डेहरी रेलवे स्टेशन से अंबाला की ओर जाने वाले हैं। सूचना पर जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम अलर्ट हो गई और जैसे हीं तस्कर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, उन्हें दबोच लिया गया।
चार अंतर राज्यीय अफीम तस्कर गिरफ्तार
जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बैग एवं सूटकेस में भरे लगभग 77 किलो अवैध अफीम बरामद हुआ है, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य करोड़ों में बताया जाता है।
जिले में भी गुप्त तरीके से हो रही अफीम की खेत
रोहतास पुलिस ने बीते फरवरी माह में हीं जिले के तीन अलग-अलग जगहों पर हो रही अफीम की अवैध खेती को नष्ट किया था। जिले के नौहट्टा, अमझोर एवं इंद्रपुरी के सोन नदी के तटीय इलाकों में मादक पदार्थ की खेती का खुलासा हुआ था और तीनों जगहों पर पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम की खेती को नष्ट करते हुए कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया था।
युवाओं में बढ़ रही नशे की लत
जिले में अफीम की अवैध खेती एवं तस्करी से एक तरफ नशा भी अपना खूब पैर पसार रहा है। गांव-गांव में युवा नशे की जद में आ रहे हैं और गांजा, चरस, हीरोइन, स्मैक आदि पीने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। युवाओं में नशे की बढ़ती लत देश के भविष्य के लिए एक खतरा है।