बिजली विभाग के कर्मी पर जानलेवा हमला, पीट-पीटकर किया लहू-लुहान

DIWAKAR TIWARY.
सासाराम। रोहतास जिले में गुरुवार को एक बिजली बिल सुधार कैंप के दौरान बिजली विभाग के कर्मियों पर जानलेवा हमला करने का एक मामला सामने आया है। घटना नोखा थाना क्षेत्र के गंगहर गांव की बताई जाती है जहां बिजली विभाग के कर्मियों को स्थानीय लोगों ने बेरहमी से पिटाई की और एक कर्मी को पीट-पीटकर लहू लुहान कर दिया। घटना के बाद 20 से 25 लोगों के खिलाफ बिजली विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
राजस्व संग्रहण एवं बिजली बिल सुधार हेतु कैंप
बताया जाता है कि नोखा प्रखंड के गंगहर गांव में गुरुवार को बिजली विभाग की ओर से एक कैंप लगाया गया था। इस दौरान बिजली विभाग के कर्मी डोर-टू-डोर जाकर राजस्व संग्रहण के साथ-साथ बिजली बिल की त्रुटियों को दूर कर रहे थे तथा जिन उपभोक्ताओं पर ज्यादा बकाया था, उनके घरों की बिजली भी काटी जा रही थी, जिससे नाराज कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और बिजली विभाग के कर्मियों पर टूट पड़े।
बिजली कनेक्शन काटे जाने से नाराज थे लोग
बिजली कनेक्शन काटे जाने से नाराज कुछ लोगों ने बिजली विभाग के कर्मियों की जमकर पिटाई की। लाइनमैन चितरंजन कुमार इस हमले में बुरी तरह घायल हो गए, जबकि जेई समेत बिजली विभाग के अन्य कर्मियों को भी पीटा गया। वहीं हमले के बाद सभी घायलों का नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया तथा चिकित्सकों ने लाइनमैन की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया।
20 से 25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
घटना को लेकर नोखा बिजली विभाग के अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि गुरुवार को गंगहर गांव में राजस्व संग्रहण, बिजली बिल सुधार एवं अन्य विभागीय कार्य को लेकर एक कैंप लगाया गया था। इस दौरान डोर-टू-डोर जाकर बकाया वसूली, बिजली विभाग सुधार के साथ-साथ ज्यादा बिजली बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे जा रहे थे तभी कुछ लोग आकर हमसे उलझ पड़े और बिजली विभाग के लाइनमैन की बुरी तरह पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि सभी घायलों का इलाज कराया गया है और हमले को लेकर नोखा थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।