जगतगुरु शंकराचार्य जी का विप्र फाउंडेशन ने भव्य तरीके से किया स्वागत – जे पी शर्मा

WhatsApp Image 2025-03-21 at 5.43.39 PM

विश्वनाथ आनंद .
गया (बिहार/ झारखंड )-झारखंड राज्य के रांची स्थित मारवाड़ी भवन, हरमू रोड के विशाल मंडप के मंच पर परम आदरणीय जगतगुरु शंकराचार्य जी का स्वागत विप्र फाउंडेशन ने सर्वप्रथम स्वस्तिवाचन एवं मंत्रोच्चारण के द्वारा भव्य तरीके से स्वागत किया. एवं धर्म गुरु संत श्री की चरण पादुका की पूजा की . उन्होंने आगे कहा कि उसके उपरांत अनंतश्री विभूषित पश्चिमामान्नय द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज ने धर्म सभा में अपने आशीष वचनों से अमृत रस पान कराया तथा उन्होंने मुख्य रूप से गौ माता को राष्ट्रीय माता, जल्द घोषित हो एवं धर्म परिवर्तन पर रोक हो की मांग किया.

इस दौरान विप्र फाउंडेशन झारखंड प्रदेश के पदाधिकारियों के द्वारा परमआदरणीय शंकराचार्य जी का अभिनंदन किया गया ,जिसमें मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, विप्र फाउंडेशन के झारखंड प्रदेश महामंत्री व विश्व ब्राह्मण संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा उर्फ ज्ञानी शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा, झारखंड प्रदेश के कोषाध्यक्ष शशांक भारद्वाज, झारखंड प्रदेश सचिव अमित मणि शर्मा , इत्यादि पदाधिकारियों ने आदि शंकराचार्य जी को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर अभिनंदन किया व आशीर्वाद प्राप्त किया l उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए झारखंड प्रदेश महामंत्री प्रदीप कुमार शर्मा रामगढ़ ने कहीं.

You may have missed