होली में गीत बजाने को लेकर फायरिंग, एक युवक घायल

WhatsApp Image 2025-03-15 at 11.44.06 PM

सासाराम/दिवाकर तिवारी

सासाराम। रोहतास जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटका मोर गांव में शनिवार की शाम होली पर्व के दौरान गाना बजाने को लेकर उपजे विवाद में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है। घायल युवक का सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में फिलहाल इलाज चल रहा है तथा चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।

होली में लाउड स्पीकर बजाने को लेकर उपजा विवाद

होली त्यौहार के बीच शनिवार की शाम छोटका मोर गांव में कुछ युवक लाउडस्पीकर पर गाना बजा रहे थे। तभी आसपास के कुछ लोगों ने गाना बजाने का विरोध किया और बीच बचाव करके मामले को शांत करा दिया गया, लेकिन इसी बीच एक बार फिर विवाद बढ़ गया और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। जिसमें एक युवक गोली लगने से घायल हो गया।

घायल युवक खतरे से बाहर

गोली लगने के बाद घायल युवक को आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। गोली घायल युवक के पीठ में लगी है और चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक छोटकी मोर गांव निवासी कमलेश राम का पुत्र रितेश कुमार बताया जाता है।

घटना के बाद इलाके में तनाव

वहीं घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। हालांकि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और गांव में कुछ पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। साथ हीं पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायल युवक का बयान भी दर्ज किया है और मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।