ससुराल में भिड़े दो दामाद, एक ने दूसरे को कार से रौंद कर मार डाला, आरोपी फरार

WhatsApp Image 2025-03-15 at 11.43.30 PM

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र से होली के शुभ अवसर पर ससुराल आए दो दामादों के बीच जानलेवा विवाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। होली के दिन ससुराल आए दो दामाद किसी बात को लेकर आपस में ही भिड़ गए और विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे को अपनी कार से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आरोपी दामाद मौके से फरार हो गया है।

दामादों के बीच विवाद में लिया हिंसक रूप

प्राप्त जानकारी के अनुसार संझौली थाना क्षेत्र के चवरिया गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार और मोतिहारी निवासी सुभाष सिंह होली के अवसर पर अपने ससुराल आए थे। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई फिर धर्मेंद्र कुमार ससुराल से करीब 200 मीटर दूर अपनी कार लगाकर सुभाष सिंह के बाहर निकलने का इंतजार करने लगा। जैसे हीं सुभाष अपनी बाइक पर सवार होकर घर से निकला, पहले से घात लगाए धर्मेंद्र ने तेज रफ्तार कार से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सुभाष सिंह की मौके पर हीं मौत हो गई।

घटना के बाद गांव में मचा कोहराम

घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले हीं आरोपी दामाद धर्मेंद्र कुमार अपनी कार छोड़कर फरार हो गया और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

इधर घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। काराकाट थाना अध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया कि मृतक के शव का सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है तथा पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच कर रही है।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं ससुराल आए दो दामादों के बीच हिंसक झड़प ने इलाके में सनसनी फैला दी है और ग्रामीणों के बीच घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।