टीम इंडिया की जीत के बाद बच्चों ने मनाया जश्न

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार) :- शहर के पठान टोली स्थित मुस्लिम समुदाय के बच्चे भारत एवं न्यूजीलैंड के बीच मैच हो रहे फाइनल को भारत को जीतने के लिए दुआ मांगते हुए नजर आए। बच्चे सना अलीन, आरिब अली खान, जमजम खानम सहित बच्चों ने नमाज में दुआ की। जैसे ही भारत की जीत हुई उन लोगों ने जश्न मनाया।चैंपियंस ट्राफी 2025 के फाइनल में भारत की जीत के लिए मुस्लिम के बच्चों ने पवित्र रमजान के मौके पर भारत की जीत के लिए दुआ पर बच्चे बैठे रहे रविवार की दोपहर जोहर की नमाज के बाद लगातार बच्चे क्रिकेट मैच में भारत की फाइनल में जीत के लिए दुआ करते रहें। बच्चे भारत एवं न्यूजीलैंड का बीच मैच चल रहा। इसी बीच बच्चों ने दुआ मांगते रहे एवं मेरा भारत इंशाल्लाह न्यू को फाइनल में हरे एवं भारत आईसीसी चैंपियंस ट्राफी का फाइनल मैच जीते।
एक तरफ बच्चे दुआ पर करते रहे। दूसरी तरफ भारत मैच जीती रही। जीत के बाद सभी के चेहरे खुशी से खिलते देखा गया। टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही शहर में जश्न का माहौल शुरू हो गया। लोगों ने मोहल्लों, सड़कों, प्रतिष्ठानों में एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। राहगीरों को रोककर मिठाई खिलाया .एक दूसरे को बधाई दिया. भारतीय क्रिकेट टीम जिंदाबाद .भारतीय खिलाड़ियों का जमकर खुशियों का इजहार करते हुए नारेबाजी भी किया। मेरा इंडिया जिंदाबाद का नारेबाजी भी किया है।