जहानाबाद पुरानी नगर परिषद भवन में भूमिहार महिला समाज के महिलाओं ने मनाया होली मिलन समारोह.

विश्वनाथ आनंद
गया (बिहार )- गया मगध प्रक्षेत्र के जहानाबाद जिला स्थित पुरानी नगर परिषद भवन में भूमिहार महिला समाज के महिलाओं के द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया. जिसमें जिले कि सभी सम्मानित, शिक्षित, समाजसेवी , कामकाजी और घरेलू महिलाएं एकसाथ मिलकर होली की खुशियां बांटे और एक दूसरे को गुलाल लगाया , सबों ने साथ मिलकर होली गीत गाएं और गीत के धुन पर मस्ती की और साथ ही समाज के गरीब और असहाय लोगों को मदद करने के लिए आगे आने की शपथ लिया.
इस कार्यक्रम में सम्मिलित सम्माननीय सदस्यों में लोजपा नेत्री इंदु कश्यप , जेडीयू नेत्री सुनीता कुमारी, बीजेपी नेत्री पूनम सिंहा , समाज सेवी जया शर्मा,आभा सिंहा ,मधु शर्मा,कल्पना कश्यप, साधना सिंहा, ज्योति मनी ,मंजू कुमारी, प्रियंका कुमारी,माला सिंहा के साथ ही कवयित्री रूबी कुमारी तथा अन्य महिलाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रीमा शर्मा और मधुराज ने बताया कि हमारे भूमिहार महिला समाज का मुख्य उद्देश्य हैं समाज सेवा . परंतु समाज सेवा करने वाली महिलाओं को खुश रहना आवश्यक है ,इसलिए समय समय पर एकसाथ उपस्थित होकर बातों को आदान प्रदान करना और आपस में खुशियां बांटते हुए समाज सेवा करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने आगे कहा कि होली मिलन समारोह मानने से लोगों में एकता शांति भाईचारा का संदेश जाएगा.