शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय की जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

दिवाकर तिवारी ।
विद्यालय की जमीन पर 40 वर्षों से था अवैध कब्जा
सासाराम। नगर निगम सासाराम के अड्डा रोड स्थित शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया गया है। विद्यालय की लगभग 27 डिसमिल जमीन को सासाराम के अंचलाधिकारी सुधीर ओमकारा ने सोमवार को मुक्त कराया। इस दौरान जेसीबी मशीन से विद्यालय की जमीन पर बने सभी अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया। जिसके बाद पूरी जमीन समतल हो गई।बता दें कि पिछले 40 वर्षों से स्कूल की जमीन पर स्थानीय लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया था, लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा जब सासाराम अंचलाधिकारी से इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने उक्त जमीन पर जेसीबी मशीन लगाकर सोमवार को सभी अतिक्रमण को हटा दिया। हालांकि इस दौरान अंचल अधिकारी को स्थानीय लोगों के हल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन प्रशासन में इसे संभाल लिया।
वहीं मामले में सीओ सुधीर ओंकारा ने बताया कि उक्त जमीन पर पूर्व में विद्यालय के कर्मी रहते थे, लेकिन बाद के वर्षों में कुछ स्थानीय लोगों ने इस भूमि पर अतिक्रमण कर लिया था। जिसे पूरी तरह हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय की जमीन पर स्थाई अतिक्रमण होने के कारण पहले लोगों नोटिस भेजा गया था ताकि लोग खुद से अतिक्रमण को हटा लें, लेकिन लोगों ने जब अतिक्रमण नहीं हटाया तो आज प्रशासन ने इसे बलपूर्वक हटा दिया है।