होली पर्व को ले शांति समिति की बैठक

चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज। बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर पंचायत भवन पर होली का त्योहार शांतिपूर्ण मनाने को ले प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिक्रमगंज की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। आगामी होली, रामनवमी एवं ईद उल-फितर पर्व 2025 शांतिमय एवं शौहार्दपूर्ण वातावरण – में सम्पन कराने तथा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों में आपसी भाईचारा बनाये रखने के सम्बन्ध में प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिक्रमगंज, अंचलाधिकारी बिक्रमगंज, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, थानाध्यक्ष सूर्यपूरा मुखिया आभा कुमारी, सहकारिता पदाधिकारी, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, प्रखण्ड श्रम पवर्तन पदाधिकारी सहित ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि होलिका दहन के लिए पूर्व से निर्धारित स्थल अमृत सरोवर के बगल में है चिन्हित हैं। उपस्थिती लोगों द्वारा बताया गया कि पूर्व में होली पर्व में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। मुस्लिम पक्ष द्वारा बताया गया कि गाँव के मस्जिद में शांतिपूर्ण नमाज अदा की जाती है। पदाधिकारी ने ग्रामीण जनता को निर्देशित किया कि डीजे बजा पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगा। मुखिया ने अंचलाधिकारी को आश्वस्त किया कि होली मिलन समारोह में सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ ग्रामीण जनता मनायेंगे।