नगर निगम के अवैध टैक्स उगाही के खिलाफ धरना, सात सूत्री मांगों का सौंपा गया ज्ञापन

WhatsApp Image 2025-03-05 at 2.16.58 PM

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। नगर निगम सासाराम में ऑटो एवं रिक्शा चालकों से हो रही अवैध टैक्स वसूली को लेकर जनवादी ऑटो ई रिक्शा चालक मजदूर संघ ने बुधवार को धरना दिया। नगर निगम के समक्ष धरने पर बैठे संघ के कार्यकर्ताओं ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और उनके द्वारा अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी नगर आयुक्त को सौंपा गया। धरने की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष दिलशेर बेग ने कहा कि पूर्व में तत्कालीन नगर आयुक्त यतेंद्र पाल द्वारा शहर में ऑटो एवं ई-रिक्शा से हो रही अवैध टैक्स उगाही पर प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन प्रभारी नगर आयुक्त सह डीडीसी ने पुनः गत दिसंबर माह से टैक्स वसूली शुरू करा दी है।

जिससे आटो एवं ई रिक्शा चालकों को दोहरे टैक्स का बोझ उठाना पड़ रहा है और नगर प्रशासन आँख कान बंद किए हुए है। वहीं संघ के सचिव संजय शर्मा ने भी स्थानीय दबंगों द्वारा एजेन्टी के रूप में लिए जा रहे दोहरे टैक्स का मुद्दा उठाया और इसे तत्काल बंद करने की मांग की। संघ के महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश सरकार एवं उनका प्रशासन बेरोजगार ऑटो व रिक्शा चालकों को कानूनी एवं सामाजिक सुरक्षा देने में विफल है। ऑटो-ई रिक्शा चालकों को दोहरे टैक्स के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस की प्रताड़ना भी झेलनी पड़ती है। उन्होंने ऑटो ई रिक्शा चालकों का आह‌वान करते हुए कहा कि अब नगर निगम प्रशासन को अपने संघर्ष का ताकत दिखाना होगा। मौके पर सभा को संबोधित करने वालों में संघ के नेता मनोज पासवान, अमृतेश भगत, भगेल मासवान, कमलदेव पासवान, राजेन्द्र यादव, प्रपात मुमार, कृष्णा यादव, महेन्द्र यादव, संतोष चन्द्रवंशी, सुनील बिंद, मकसूद खान, सुनील कुमार गुप्ता, हैदर अली आदि मुख्य थे।