हत्या करने के पूर्व ही पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा

WhatsApp Image 2025-03-04 at 10.07.17 PM

मनोज कुमार ।

हत्या करने के पूर्व ही पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा, किसी व्यक्ति की हत्या करने के लिए खड़े थे सभी अपराधी। अब पुलिस सभी पुलिसकर्मियों को करेंगे सम्मानित।यह पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक की हत्या करने के लिए घात लगाए अपराधियों को हथियार के साथ पहले ही पुलिस ने दबोच लिया..मामला इमामगंज थाना लोढ़िया और विनायका रोड से सभी को गिरफ्तार किया गया है अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है जबकी कुछ अपराधी भागने में भी सफल रहा.. इसकी जानकारी इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया है।

इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधकर्मी हथियार के साथ किसी व्यक्ति की हत्या करने के नियत से रेकी कर रहा है और वह व्यक्ति इसी जगह से गुजरने वाला है लेकिन तब तक पुलिस वहां पहुंची और घेराबंदी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया जिसके पास एक देसी कट्टा भी बरामद किया है वहीं कुछ अपराधी भागने में भी सफल रहा, उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति की हत्या करने के नियत से सभी अपराधी इकट्ठा हुए थे उन्होंने कहा कि इमामगंज पुलिस कर्मियों को इस सफलता के कारण वरीय अधिकारियों से पुरस्कृत करने की भी अनुशंसा की जाएगी।

You may have missed