अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत, 15 यात्री घायल

दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। जिले के चेनारी थानाक्षेत्र अंतर्गत खुर्माबाद के समीप शनिवार की देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर एक खड़े ट्रक में टूरिस्ट बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार लगभग 15 यात्री घायल हो गये। घायलों में चार यात्रियों की स्थिति गंभीर बतायी जाती है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि अन्य घायलों का सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चेनारी थाने की पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जाता है कि बस पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश के तीर्थ यात्रियों को लेकर उत्तरप्रदेश के वृन्दावन जा रही थी। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। सड़क हादसे में घायल सभी यात्री बांग्लादेश के चटगाँव जिले के रहने वाले हैं और घटना की सूचना परिवार के सदस्यों को दे दी गई है।
वहीं जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी चेनारी में भी सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की अहले सुबह छोटकी चेनारी गांव निवासी हरबंस सिंह सड़क पर टहल रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दिया। आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें सदर अस्पताल सासाराम के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी। शिवसागर थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है तथा घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।