खाटू श्याम की भव्य निशान शोभा यात्रा, लाल चुनरी और पगड़ी में नजर आए श्रद्धालु

WhatsApp Image 2025-03-02 at 9.35.09 PM

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। शहर के धर्मशाला मोड़ स्थित जीबी वाटिका से रविवार को श्री खाटू श्याम जी की भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई। बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से आयोजित इस शोभा यात्रा में सैकड़ों भक्त शामिल हुए और सभी भक्तों ने पूरे रास्ते भजन कीर्तन किया। शोभा यात्रा धर्मशाला रोड से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सागर मोहल्ला स्थित श्री कृष्ण गौशाला तक पहुंची। जहां भजन कीर्तन के साथ-साथ भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। शोभा यात्रा के दौरान महिलाएं लाल चुनरी और पगड़ी में सजी नजर आईं। जबकि पुरुष भक्त भी आकर्षक वेशभूषा में शामिल हुए। पालकी में विराजमान श्री खाटू श्याम की यात्रा जिन गलियों से गुजरी, वहां का माहौल भक्तिमय हो गया। भक्तों ने नगर के विभिन्न मार्गों पर खाटू श्याम के जयकारे भी लगाए।

वहीं खाटू श्याम भक्त नेहा अग्रवाल ने बताया कि शोभा यात्रा लगभग 4 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी। श्री कृष्ण गौशाला में भजन-कीर्तन का आयोजन होगा और सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार, भक्त हर साल फागुन मास में खाटू श्याम की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। यह शोभायात्रा हर साल निकाली जाती है। जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु भाग लेते हैं।

You may have missed